बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन।
खबर सहरसा: सहरसा में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक मनाए जाने वाले बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित हो सके. इसी कड़ी में सहरसा सदर थाना में छोटे – छोटे बच्चों के बीच पेंटिंग का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों स्कूली बच्चे बच्चियों ने भाग लिया. वहीं प्रतियोगिता में शामिल बच्चों के बीच पुलिस कर्मियों द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य है कि संवेदी पुलिस और शशक्त समाज के अवधारणा को मजबूत करना और पुलिस की छवि को पब्लिक में सुधारना इसी कड़ी में आज फाइन एंड आर्ट के स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और बच्चों के बीच पुरुस्कार का भी वितरण किया गया है.
Anu Gupta