NGTV NEWS । औरंगाबाद । औरंगाबाद में धूम धाम से निकाली गई भगवान शिव की बारात। इस बारात का आयोजन स्थानीय भक्तों द्वारा बड़े धूमधाम से किया गया। बारात ने पुलिस लाइन व शाहपुर अखाड़े से अपनी शुरुआत की और पूरे शहर भर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

भगवान शिव की इस भव्य बारात में शामिल हर एक व्यक्ति की चेहरे पर खुशी और उत्साह का वातावरण था।बारात की भव्यता ने सभी का मन मोह लिया। लोगों ने देखा कि किस प्रकार से विभिन्न धार्मिक आयोजनों की तरह यह बारात भी अपार श्रद्धा और भक्तिभाव से सजी हुई थी।

बाजे गाजे के साथ-साथ घोड़े भी बारात का हिस्सा बने, जो इसे और भी भव्यता प्रदान कर रहा था। पूरा शहर भक्तिमय हो गया, और हर कोई इस अद्भुत रैली का हिस्सा बनने का अवसर नहीं छोड़ना चाहता था। बारात ने अपनी यात्रा शुरू की पुलिस लाइन से कर्मा रोड, रमेश चौक, और बाजार होते हुए नगर थाना की तरफ, हर चौराहे पर लोगों ने उत्साह से बारात का स्वागत किया, और इस धार्मिक कार्यक्रम की महक पूरे शहर में फैल गई। नगर थाना पहुंचने पर सभी बारातियों का स्वागत विशेष तौर पर शरबत पिलाकर किया गया, जिससे सबका मन और भी प्रफुल्लित हो गया।

नगर थाना के शिव मंदिर में माता पार्वती की दुल्हन रूपी प्रतिमा स्थापित की गई थी। यहां भगवान शिव का विधिवत विवाह समारोह आयोजित किया गया। यह दृश्य देखकर भक्तों के दिलों में भगवान शिव के प्रति और अधिक श्रद्धा जागृत हो गई। इस धार्मिक अनुष्ठान ने न केवल भक्तों को बल्कि पूरे शहर के लोगों को एकजुट किया और सभी ने मिलकर इस शुभ अवसर का आनंद लिया। बारात के दौरान शहरवासियों ने एकजुट होकर एक दूसरों के साथ खुशी का आदान-प्रदान किया और इस पल को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया। भगवान शिव की बारात ने सबके दिलों में एक नई आस्था का संचार किया।
