लाहौर में बारिश नहीं, अफगानिस्तान की टीम ने जीता टॉस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले करेगी बैटिंग
NG TV desk Afghanistan Vs Australia Live Score Updates: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 10वां मैच आज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
ऑस्ट्रेलिया-मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
अफगानिस्तान-रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान की टीम मौजूदा समय में ग्रुप-बी प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी ग्रुप में दूसरे स्थान पर 3 अंक के साथ मौजूद है। दोनों टीमों के लिए आज मैच जीतना काफी अहम है।
अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम आज मैच जीत जाती है या फिर मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लेगी, जबकि अफगानिस्तान की टीम अगर मैच जीतती है तो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
अगर बारिश की भेंट मैच चढ़ता है तो अफगानिस्तान की टीम को इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के मैच का इंतजार करना होगा। इंग्लैंड की टीम अगर बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
AFG Vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
ऑस्ट्रेलिया-मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
अफगानिस्तान-रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। अफगानिस्तान की टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, जो वह पिछले मैच में 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी उसी के साथ ये मैच खेलेगी।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच लाहौर में आज मैच खेला जाना है। अगर बारिश की वजह से आज का मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंटस मिलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई की टीम के पास ऐसे में 4 अंक हो जाएंगे और वह सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी, जबकि अफगानिस्तान की टीम रेस में बनी तो रहेगी, लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच का इंतजार करना होगा।
क्योंकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का अंक तो बराबर रहेगा, लेकिन बेहतर नेट रनरेट की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लेगी। अफगानिस्तान की टीम का नेट रन रेट -0.990 है, जबकि ,साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट +2.140 है।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मुकाबला लाहौर में खेला जाना है। ये अफगानिस्तान की टीम के लिए करो या मरो मैच है। अगर अफगानिस्तान की टीम ने ये मैच जीत लिया तो वह ICC Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि अगर मैच में हार मिली तो उसका सफर खत्म हो जाएगा।
Anu Gupta