NGTV NEWS । औरंगाबाद । आगामी 7 मार्च 2025 को औरंगाबाद के बारुन प्रखंड के मुंशी बीघा में वैश्विक मानवतावादी एवं आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के सानिध्य में एक महासत्संग / ग्रामोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की औरंगाबाद इकाई द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जिले गणमान्य एवं भक्तगण बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।
इस महासत्संग में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ना सिर्फ आम जन को जीवन जीने की कला का ज्ञान देंगे, बल्कि जिले के जनप्रतिनिधि एवं बढी संख्या में आए ग्रामीण क्षेत्र युवाओं से भी संवाद करेंगे। गुरुदेव इन युवाओं को तनाव रहित शिक्षण-प्रशिक्षण, अवसाद मुक्त जीवन, समय प्रबंधन, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी महती भूमिका के गुर भी सिखाएँगे। खास तौर पर इस क्षेत्र में हो रहे युवाओ के पलायन को कैसे रोका जाए, कैसे उन्हें स्किल ट्रेनिंग कराकर उन्हें आत्म निर्भर बनाया जाए।
गुरुदेव के इस ऐतिहासिक महासत्संग में जिले के आम जन के अलावा बड़ी संख्या में राजनीति, प्रशासन, तकनीकी, चिकित्सा एवं व्यावसायिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग भी में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:
• गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के पवित्र अवशेषों का भी अनावरण करेंगे जो 1000 वर्षों के बाद पूज्य गुरुदेव को मिले हैं
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का आध्यात्मिक प्रवचन एवं ध्यान सत्र
• गुरुदेव के स्वागत के लिए खास तौर से झारखंड प्रदेश से आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति
प्रसिद्ध लोक गायक जितेंद्र धर्मेंद्र विशेष तौर से नवादा से इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे
निश्चित रूप से अपने शहर औरंगाबाद में अयोजित होने वाला यह भव्य महासत्संग बिहार एवं देशभर के लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान, सांस्कृतिक गर्व एवं प्रेरणा प्रदान करने वाला एक अभूतपूर्व आयोजन होगा।

Anu Gupta