ड्रग्स के कारोबार में डूबीं सास-बहू, ओटीटी पर कहां देखें शबाना-ज्योतिका की वेब सीरीज?
NG TV desk OTT ओवर द टॉप यानी ओटीटी पर न सस्पेंस की कमी है और ना ही एंटरटेनमेंट की, आए दिन अलग-अलग जॉनर की सीरीज और मूवीज ओटीटी पर रिलीज होती रहती हैं। हाल ही में, एक नई वेब सीरीज रिलीज हुई है जो आते ही ओटीटी पर ट्रेंड करने लगी है। यह मच अवेटेड सीरीज है डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) जो लंबे इंतजार के बाद 28 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई।
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी नई वेब सीरीज डब्बा कार्टेल एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसकी रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता थी। अब जब यह सीरीज रिलीज हो गई है तो चलिए आपको बताते हैं कि यह कहां पर स्ट्रीम हो रही है।
ओटीटी पर कहां देखें डब्बा कार्टेल?
डब्बा कार्टेल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया गया है। यह 28 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। मात्र एक दिन के अंदर ही इसने सभी सीरीज को पीछे करके टॉप ट्रेंडिंग में पहले पायदान पर जगह बना ली है। सात एपिसोड वाली डब्बा कार्टेल सीरीज को आप हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषा में देख सकते हैं।डब्बा कार्टेल की स्टार कास्ट
हिंदी सिनेमा की उम्दा अदाकारा शबाना आजमी पहली बार नशे का कारोबार करने वाली किसी महिला का किरदार निभाया है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद उन्होंने ओटीटी पर एंट्री की है। शबाना आजमी के अलावा लीड रोल में ज्योतिका, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, सई ताम्हणकर, निमिशा सजायन, जिशू सेनगुप्ता और गजराज राव जैसे कलाकार हैं।डब्बा कार्टेल में निजी जिंदगी में पैसों की तंगी से जूझने वाली पांच महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जो पैसे कमाने के लिए खाने के डब्बे के जरिए ड्रग्स का धंधा करती हैं। घर से ड्रग्स का धंधा चलाने वाली महिलाओं का पर्दाफाश होता है या नहीं, इसके लिए आपको सीरीज देखनी होगी। क्रिटिक्स की तरफ से सीरीज को खूब सराहा गया है और शबाना आजमी, ज्योतिका समेत सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस ने अपने किरदारों में जान फूंक दी है। अगर आपने सास बहू और फ्लैमिंगो देखी है तो आपको डब्बा कार्टेल जरूर पसंद आएगी।
Anu Gupta