संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सदर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल सहरसा परिसर में बीते दिनों गार्ड सुपरवाइजर के साथ हुए गोलीकांड का सहरसा पुलिस ने 3 घंटे के भीतर ही उद्वेदन कर लिया है। पुलिस ने गोली कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी हीरो रजक का पुत्र भानु रजक के रूप में हुई है।आज सदर थाना परिसर में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी है।
प्रेस वार्ता के दौरान सदर SDPO ने बताया कि अस्पताल में काम को लेकर हुए विवाद में भानु रजक ने गार्ड सुपरवाइजर को गोली मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसे देर रात पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद पुलिस के द्वारा कर लिया गया है। इस मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया कि सहरसा जिले में इन पर पूर्व से तीन मामले दर्ज है।
Gautam Kumar