PM मोदी ने विपक्ष पर किया तीखा हमला ब्रिटिश काल के डांस बैन पर लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग चुप

Share on Social Media

01_03_2025-pm_modi_23892848.jpeg

PM मोदी ने विपक्ष पर किया तीखा हमला ब्रिटिश काल के डांस बैन पर लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग चुप

 NG TV desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘लुटियन जमात’ और ‘खान मार्केट गैंग’ पर कटाक्ष किया। उन्होंने इस गैंग को अंग्रेजों के समय के एक विचित्र कानून की याद दिलाई। पीएम मोदी ने इस कानून पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया।

नई दिल्ली में एनएक्सटी कॉन्क्लेव 2025 में पीएम मोदी ने कहा कि मैं लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग से हैरान हूं कि वे इतने सालों से चुप हैं। पीएम ने सवाल पूछा कि ये जनहित याचिका के ठेकेदार जो हर बार अदालतों के चक्कर लगाते हैं, वे उस समय स्वतंत्रता के बारे में क्यों चिंतित नहीं थे?

हमारी सरकार ने कानून किया खत्म

अंग्रेजों ने अपने शासनकाल में 150 साल पहले एक कानून बनाया था। इसके तहत अगर किसी शादी में 10 लोग एक साथ डांस करते हैं तो पुलिस दूल्हे और अन्य लोगों को गिरफ्तार कर सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि यह कानून आजादी के 75 साल बाद भी लागू रहा। मगर हमारी सरकार ने इसे खत्म किया।

पीएम मोदी ने कहा कि अंग्रेजों ने 150 साल पहले एक नाट्य प्रदर्शन अधिनियम बनाया था। यह कानून आजादी के 75 साल बाद भी लागू था। इसका मतलब है कि अगर शादी में 10 से अधिक लोग डांस करते हैं तो पुलिस दूल्हे के साथ सभी लोगों को गिरफ्तार कर सकती है। मगर हमारी सरकार ने अब इस कानून को खत्म कर दिया। मुझे उस समय की सरकार और नेताओं से कुछ नहीं कहना है।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर मोदी ऐसा कानून (नाट्य प्रदर्शन अधिनियम) लाते तो सोचिए क्या होता? अगर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ऐसी कोई झूठी सूचना ही फैला देते तो ये लोग आग लगा देते। मोदी के बाल नोच लेते। मगर यह हमारी सरकार है जिसने अंग्रेजों के समय के इस कानून को खत्म किया है।

बांस काटने पर हो जाती जेल

पीएम मोदी ने आगे बताया कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने अपनी प्रासंगिकता खो चुके लगभग 1500 कानूनों को खत्म किया है। पीएम मोदी ने कहा कि बांस पूर्वोत्तर में आदिवासी समुदायों के जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। पहले बांस काटने पर लोगों को जेल हो जाती थी, क्योंकि पिछले सरकारें इसे एक पेड़ मानती थीं। इस पर पेड़ से संबंधित कानून लागू होते थे। हमारी सरकार ने इन कानूनों को खत्म किया।

स्कूल से ही बच्चे सीख रहे कोडिंग

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने जैसी प्रक्रिया भी मिनटों में हो जाती है। रिफंड कुछ ही दिनों में जारी हो जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने पाठ्यपुस्तकों से परे सोचने के अवसर प्रदान किए हैं। आज मध्य विद्यालय से ही बच्चे एआई और डेटा साइंस जैसे क्षेत्रों की तैयारी के लिए कोडिंग सीख रहे हैं। अटल टिंकरिंग लैब्स उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर रही हैं। बजट में हमने 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब्स शुरू करने की घोषणा की है।

वैश्विक शक्ति बन रहा भारत

प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले एक दशक में 2.5 करोड़ से अधिक घरों में पहली बार बिजली पहुंची। बिजली की मांग और उत्पादन में वृद्धि से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मांग भी बढ़ी है। भारत अब इलेक्ट्रॉनिक्स का एक प्रमुख निर्यातक बन गया है।

दशकों से दुनिया भारत को अपना बैक ऑफिस मानती थी। मगर अब भारत दुनिया की नई फैक्ट्री बन रहा है। हम अब केवल एक कार्यबल नहीं हैं बल्कि विश्व शक्ति बन रहे हैं। पहले हम जिन वस्तुओं का आयात करते थे अब उनका उत्पादन कर रहे हैं। देश इन उत्पादों के निर्यात केंद्र के रूप में उभर रहा है। किसान अब अपनी फसलों को वैश्विक बाजारों तक पहुंचते देख रहे हैं। पुलवामा की स्नो मटर, महाराष्ट्र के पुरंदर अंजीर और कश्मीर के क्रिकेट बैट जैसे उत्पादों की दुनिया भर में मांग है।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!