औरंगाबाद । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर महावीर मंदिर औरंगाबाद में महाआरती का आयोजन किया गया। भक्तजन सामूहिक रूप से सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा संध्या 5 बजे दीपोत्सव एवं महाआरती का आयोजन भी किया। सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई। जिसमें श्रीराम खिचड़ी महाप्रसाद शामिल रहा।
यह आयोजन भारतीय काल गणना के अनुसार पौष शुल्क द्वादशी को मनाया जाता है, जो कि 22 जनवरी 2024 को थी। 2025 में इस दिन का विशेष महत्व है क्योंकि पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को है। इसे प्रतिष्ठा द्वादशी नाम दिया गया है, जो कि रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के पहले वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर अनेक श्रद्धालु एकत्रित हुए और भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी की महिमा का गान किया।
इस समारोह का आयोजन श्री सरस्वती सुशोभित समिति ट्रस्ट द्वारा किया गया। यह समिति सनातन धर्म और आस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए समर्पित कार्य कर रही है। समारोह में मंदिर में एक भव्य महाआरती का आयोजन किया, जिसमें ट्रस्ट के सदस्यों एवं बाजार के व्यवसायियों द्वारा भगवान श्रीराम और हनुमान जी की आरती उतारी गई।
महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया। इस प्रसाद का महत्व इस संदर्भ में और बढ़ जाता है, क्योंकि यह श्रद्धालुओं के बीच एकता और भक्ति का प्रतीक है। इस दिन के आयोजनों में गणमान्य व्यक्तियों, जैसे नवीन सिंहा, सचिन सिंहा, को-ऑपरेटिव चेयरमैन संतोष सिंह, लखन प्रसाद, रंजय अग्रहरि, पिंटू गुप्ता, पुरुषोत्तम सिंह और अन्य का उपस्थित रहना इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ महावीर मंदिर में धूमधाम से मनाई गई। यह अवसर केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं बल्कि समाज के सामूहिक समर्पण और भक्ति का पाठ भी पढ़ाता है।
Anu gupta