IAS अवनीश अवस्थी का कार्यकाल फिर बढ़ा, एक साल और बने रहेंगे CM योगी के सलाहकार

Share on Social Media

01_03_2025-avnish_awasthi_23892825.jpeg

IAS अवनीश अवस्थी का कार्यकाल फिर बढ़ा, एक साल और बने रहेंगे CM योगी के सलाहकार

NG TV desk Uttar Pradesh आईएएस ऑफिसर अवनीश अवस्थी एक साल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार बने रहेंगे। अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अवनीश अवस्थी 28 फरवरी, 2026 तक इस पद पर रहेंगे। अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी के सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं।

सलाहकार के रूप में उनका कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है।अवनीश अवस्थी साल 2022 में सेवानिवृत्त होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में सलाहकार बनाए गए थे। इनकी गिनती यूपी सरकार के एक सफल अधिकारियों के रूप में होती है।

यूपी काडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त, 20222 को सेवानिवृत्त हो गए थे। अपने प्रशासनिक कार्यकाल में अवस्थी ने अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य सहित यूपीडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की भूमिका निभाई है।

उन्होंने कुछ समय तक ऊर्जा विभाग की भी कमान संभाली। 2017 में, जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तब अवस्थी केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से लौटे थे। उनके नेतृत्व में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा हुआ।

कार्यकाल तीन बार बढ़ाया गया

योगी सरकार में वह गृह और सूचना विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, साथ ही उन्हें ऊर्जा विभाग का कार्यभार भी सौंपा गया था। 19 अगस्त 1962 को जन्मे अवस्थी ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई आईआईटी कानपुर से पूरी की है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन

अवनीश अवस्थी ने 1985 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद, 1987 में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और आईएएस अधिकारी बने। अपने प्रशासनिक करियर के दौरान, उनकी पोस्टिंग ललितपुर, बदायूं, आजमगढ़, वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ और गोरखपुर में हुई। सितंबर 2005 से जनवरी 2009 तक, उन्होंने यूपीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!