हार्ट अटैक आए तो CPR देकर तीन मिनट में बचा सकते हैं जान, इस तरह कर सकते हैं बीमारी की पहचान

Share on Social Media

28gkc_130_28022025_496.jpg

हार्ट अटैक आए तो CPR देकर तीन मिनट में बचा सकते हैं जान, इस तरह कर सकते हैं बीमारी की पहचान

अंतर्गत शुक्रवार को एमएमयूटी के बहुद्देशीय हाल में मेगा कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। विशेषज्ञों ने लगभग एक हजार लोगों के सामने सिम्युलेटर (पुतले) पर सीपीआर देने का प्रदर्शन किया। इच्छुक लोगों को अभ्यास कराया और उनके सवालों का जवाब भी दिया।

बीआरडी मेडिकल कालेज के एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर डा. सतीश व रेजीडेंट डा. माता प्रसाद मौर्या व डा. रेहाना ने सीपीआर से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी साझा की। डा. सतीश ने कहा कि अचेत होने के तीन मिनट के अंदर ही सीपीआर शुरू कर देना चाहिए, तभी जान बच सकेगी। क्योंकि, तीन मिनट से ही ब्रेन डेड होने लगता है और 10 मिनट में पूरी तरह डेड हो जाता है। यदि ब्रेन डेड हाे गया तो जान नहीं बचाई जा सकती।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी, गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह व डा. सतीश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद अतिथियों ने मां सरस्वती, दैनिक जागरण के संस्थापक स्व. पूर्ण चंद्र गुप्त, पूर्व प्रधान संपादक स्व. नरेंद्र मोहन, पूर्व चेयरमैन स्व. योगेंद्र मोहन गुप्त के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

डा. सतीश ने सीपीआर का महत्व बताते हुए कहा कि सीपीआर से किसी भी अचेत व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। स्वीडन में सबसे ज्यादा 22 से 25 प्रतिशत तक जान बचाई जाती है। वहां इंटरमीडिएट में बच्चों को नामांकन कराने से पहले सीपीआर का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। इसलिए वहां प्रशिक्षित लोग सबसे ज्यादा है। भारत में अभी सीपीआर के प्रति जागरूकता कम है।

सरकार चिकित्सा शिक्षा संस्थानों के माध्यम से लोगों को इसके बारे में प्रशिक्षण दे रही है। दैनिक जागरण के अभियान ‘हृदय की बात’ के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। हर परिवार में दो-चार लोग इसके बारे में प्रशिक्षित हों तो सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सीपीआर शुरू करने के पूर्व सबसे पहले अचेत व्यक्ति की पल्स देख लें, वह न मिले तो तत्काल सीपीआर दें। पल्स मिलने पर सीपीआर नहीं देना चाहिए।

ऐसे दें सीपीआर

दोनों स्तन के बीच सीधी रेखा के ठीक नीचे सीपीआर देना चाहिए। दोनों हथेलियों से छाती को पांच-छह सेंटीमीटर तक दबाएं, ऐसा प्रति मिनट में 100 बार करें। सीपीआर में दबाव और कृत्रिम सांस का एक खास अनुपात होता है। 30 बार छाती पर दबाव बनाया जाता है तो दो बार कृत्रिम सांस दी जाती है। कृत्रिम सांस देते समय मरीज की नाक को दो उंगलियों से दबाकर मुंह से उसके मुंह में सांस दी जाती है।

पहले सीपीआर दें, फिर हास्पिटल ले जाएं

विशेषज्ञों ने कहा कि आपके सामने यदि कोई व्यक्ति अचेत हो गया तो उसे तत्काल हास्पिटल ले जाने की जल्दी न करें। यदि पल्स व सांस नहीं चल रही है तो पहले सीपीआर देकर उसकी पल्स व सांस वापस लाएं, फिर हास्पिटल ले जाएं। क्योंकि 10 मिनट में ब्रेन डेड हो जाता है। ब्रेन डेड हो गया तो फिर कुछ नहीं किया जा सकता।

अपनी सुरक्षा सबसे पहले देखें

सीपीआर देने के पूर्व सबसे पहले अपनी व रोगी की सुरक्षा देखनी चाहिए। यदि कोई आपको सीपीआर देने से रोक रहा है तो जबरदस्ती न करें। यह भी देख लें कि वहां ऐसे लोग तो नहीं हैं जो आप पर आरोप लगाने लगे। रोगी को सुरक्षित स्थान पर जमीन पर लिटाएं। सीपीआर देने के साथ ही 112 नंबर पर मेडिकल सहायता मांगें। एंबुलेंस आने तक अथवा जब तक आप थक न जाएं या रोगी की पल्स व सांस वापस न आ जाए, तब तक सीपीआर देते रहें। माना जाता है कि आधा घंटे के अंदर यदि पल्स व सांस वापस नहीं आई तो संभावना क्षीण हो जाती है।

बड़े बच्चे को सीपीआर देते समय एक ही हथेली से छाती दबानी चाहिए।

छोटे बच्चों को केवल दोनों अंगूठाें से सीपीआर देना चाहिए।

एक साल से कम उम्र के बच्चों को केवल दो उंगलियों से सीपीआर देना चाहिए।

गर्भवती को सीपीआर देने के पूर्व उसकी दायीं कमर के नीचे तकिया लगा देना चाहिए।

छोटे बच्चों के गले में कुछ अटक गया है तो उनकी पीठ पर पांच बार थपकी देनी चाहिए।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!