भारत और न्यूजीलैंड जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगी दुबई में आज है असली मुकाबला
NG TV desk India cricket team भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में आज लीग चरण का आखिरी मैच खेलेगी। दुबई में खेले जाने वाले इस मैच में उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमें लगातार दो-दो मैच जीतकर आ रही हैं। यानी दोनों की ही नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होंगी। देखा जाए तो दोनों ही टीमों के लिए ये कड़ा मुकाबला है और इस टूर्नामेंट का सबसे मुश्किल मैच भी। दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और बड़े मैच से पहले जीत हासिल कर मनोबल बढ़ाना चाहेंगी।
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक शानदार खेल दिखाया है, लेकिन उसका असली इम्तेहान आज होना है। टीम इंडिया के सामने आज न्यूजीलैंड की चुनौती है। दोनों ही टीमें दो-दो मैच जीतकर आ रही हैं और अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगी। ये मुकाबला दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में अभी तक का सबसे कड़ा मुकाबला है।
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अब ये मैच जीत के क्रम को बनाए रखते हुए सेमीफाइनल से पहले मनोबल हासिल करने का है। इस मैच में दोनों ही टीमों की असली ताकत भी नजर आएगी।
क्या खेलेंगे रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के इस मैच में खेलने पर काफी संशय है। उन्हें नेट्स में चोट लगी थी। हालांकि, शनिवार को हुई प्रैक्टिस में रोहित पूरी तरह से फिट दिखे थे और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
मोहम्मद शमी पर नज़रें
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पिंडली में चोट लग गई थी। इस कारण वह कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे। हालांकि, वह वापस आए थे। लेकिन नेट्स में शमी को ज्यादा अभ्यास करते हुए नहीं देखा गया और इसी कारण ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इस मैच में आराम कर सकते हैं।
विराट कोहली खेलेंगे 300 वनडे
इस मैच में विराट कोहली अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी करेंगे। वह अपना 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इस मैच में विराट की नजरें कई तरह के रिकॉर्ड्स बनाने पर होंगी।
अगर मोहम्मद शमी बाहर जाते हैं तो फिर उनकी जगह प्लेइंग-11 में कौन आएगा इस पर सवाल है। इस रेस में अर्शदीप सिंह का नाम सबसे आगे है। वह उन्हें नेट्स में ज्यादा अभ्यास करते हुए देखा भी गया है। न्यूजीलैंड के पास पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे में बाएं हाथ का गेंदबाज इस टीम के खिलाफ असरदार साबित हो सकता है।
अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े देखे जाएं तो इसमें भारत का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच वनडे में अभी तक कुल 118 मैच खेले गए हैं जिसमें 60 भारत ने तो 50 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। सात मैचों के परिणाम नहीं आए जबकि एक मैच टाई रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में अगर दोनों टीमों के आंकड़े देखे जाएं तो एक ही इनका मुकाबला हुआ है जिसमें न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करने में सफल रही थी।
Anu Gupta