फेस पेंटिंग से जल संरक्षण का दिया संदेश दस्तक फेस्टिवल में रंग-संगीत और हंसी का संगम,
NG TV desk Lucknowगोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में चल रहे तीन दिवसीय दस्तक फेस्टिवल के दूसरे दिन गुरुवार को कई रंगारंग कार्यक्रम हुए। जिसमें 50 से अधिक कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
वहीं अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के प्रेक्षागृह में बिरजू महाराज कथक संस्थान द्वारा कथक संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। आइए शानदार तस्वीरें देखते हैं
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, वॉटर एड और इंडियन बैंक के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। होली के रंग व गीतों पर जिसमें मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले, राधा कैसे न जले.. संगीत पर समूह नृत्य ने महफिल लूट ली।
दर्शकों की हूटिंग, उनके अल्हड़पन को भी बयां कर रहीं थीं। पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। पोस्टर, कार्टून, कॉलेज और फेस पेंटिंग में जल संरक्षण, पर्यटन व पर्यावरण पर छात्रा–छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता दिखाई।
वहीं, स्टैंड अप ने दर्शकों को खूब हंसा दिया। गायिका निधि, आर्टिस्ट पवन शुक्ला, सुप्रसिद्ध रंगकर्मी राकेश वेदा, कुलजीत, सचिन जायसवाल आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
वहीं आज संत गाडगे प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश के कल्चर और हेरिटेज पर आधारित क्विज होगी। जिसको मशहूर क्विज मास्टर कुणाल सावरकर कराएंगे। विजेताओं को आकर्षक इनामों से सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की प्रमुख आयोजक वीणा राणा, अय्यूब, यशित, ईशान, आलोक, श्रेया, मल्लिका, अश्मित आदि का विशेष योगदान रहा।
इसके अलावा कथक संध्या में प्रेरणा राणा, अदिति थपलियाल, रोनी सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान पूरा प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। लोगों ने कार्यक्रमाें की खूब सराहना की।
Anu Gupta