Anora ने ऑस्कर में रचा इतिहास, Kieran Culkin-जो सलदाना ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग का अवॉर्ड
NG TV desk Oscar award 2025 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर शुरू हो गया है। फिल्मी जगत से जुड़े सितारों को सम्मान देने वाले ऑस्कर को इस बार कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं। अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया जिसका भारत में टेलीकास्ट 3 मार्च को सुबह 5.30 बजे से हुआ। इस साल भारत की तरफ से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में बनी ‘अनुजा’ ने अपनी जगह बनाई है।
मोस्ट अवेटेड अवॉर्ड सेरेमनी 97वां एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर शुरू हो गया है। सेलिब्रिटीज एक से बढ़कर एक फैशनेबल आउटफिट में अवॉर्ड समारोह में पहुंचे।
द ब्रूटलिस्ट स्टार ने किया लिप किस
द ब्रूटलिस्ट स्टार एड्रियन ब्रॉडी रेड कारपेट पर आते ही छा गए। पैपराजी को पोज देने के बाद वह एक हॉलीवुड एक्ट्रेस को लिप किस करते हुए दिखे।
कॉनन ओ’ब्रायन ने बेस्ट पिक्चर्स नॉमिनीज को किया इंट्रोड्यूज
ऑस्कर होस्ट कॉनन ओब्रायन ने अपने शुरुआती मोनोलॉग के साथ समारोह की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने बेस्ट पिक्चर के लिए नॉमिनेट होने वाली फिल्मों को इंट्रोड्यूस किया।
किरन कल्किन ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड
ए रियल पेन मूवी के लिए किरन कल्किन (Kieran Culkin) ने बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता। मंच पर आकर उन्होंने अपने परिवार और चाहने वालों को शुक्रिया किया।
फ्लो को मिला बेस्ट एनिमिटेड फीचर का अवॉर्ड
2024 में रिलीज हुई फिल्म फ्लो को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। इसने इनसाइड आउट 2, मेमोइर ऑफ ए स्नेल, वालेस एंड ग्रोमिट और द वाइल्ड रोबोट को पछाड़ दिया।
डायरेक्टर्स को नहीं मिल रहा था वीजा
इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस के निर्देशक हुसैन और शिरीन ने ऑस्कर लेने के दौरान बताया कि वह तीन घंटे पहले ही लॉस एंजेलिस पहुंचे हैं। एक दिन पहले तक उन्हें वीजा नहीं मिल रहा था जिसके चलते दोनों बहुत परेशान थे
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए मिला अवॉर्ड
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड पॉल टेजवेल को गया। उन्हें फिल्म विकेड (Wicked) के लिए यह अवॉर्ड मिला।
बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए अवॉर्ड
सेन बेकर को फिल्म एनोरा के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला।
कॉनन ओ’ब्रायन ने उड़ाया कार्ला सोफिया गैस्कन का मजाक
बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी के लिए नॉमिनेटेड कार्ला सोफिया गैस्कन का ऑस्कर के मंच पर होस्ट कॉनन ओब्रायन ने मजाक उड़ाया। कुछ समय पहले सोफिया नस्लवाद और इस्लामोफोबिया के आरोपों के कारण विवाद में थीं। इसी पर कॉनन ने ऑस्कर में कहा, “एनोरा ने एफ-शब्द का 479 बार इस्तेमाल किया है जो कि कार्ला सोफिया गैसकॉन के प्रचारक द्वारा स्थापित रिकॉर्ड से तीन ज्यादा है। कार्ला सोफिया गैसकॉन आज रात यहां हैं और कार्ला अगर आप ऑस्कर के बारे में ट्वीट करने जा रही हैं, तो मेरा नाम जिमी किमेल (पूर्व ऑस्कर होस्ट)
फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को दिया गया सम्मान
लॉस एंजेलिस के फायर डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों को ऑस्कर के मंच पर इनवाइट कर उन्हें सम्मानित किया गया। सारे सेलिब्रिटीज ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं। कॉनन ने उन्हें हीरो बताया। मालूम हो कि कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी थी और कई सेलिब्रिटीज को भी अपनी प्रॉपर्टी से हाथ धोना पड़ा था।
बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड
बेसल एड्रा, रेचल स्जोर, हमदान बलाल, युवल अब्राहम ने बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है। उन्हें नो अदर लैंड के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। इस फिल्म को चार कार्यकर्ताओं के फिलिस्तीनी-इजरायली समूह द्वारा बनाई गई थी।
बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड
बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा ने जीता। 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्माण मोली ओब्रियन और लीजा रैमिंगटन ने किया है। उन्होंने अपनी सारी फीमेल टीम को यह अवॉर्ड संबोधित किया है।
एमिलिया पेरेज ने फिर जीता अवॉर्ड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड एमिलिया पेरेज के गाने एल माल ने जीता है। गाने को क्रिएट करने वाले क्लेमेंट डुकोल, केमिली और जैक्स ऑडियार्ड ने मंच पर आकर अवॉर्ड लिया और अपनी खुशी जाहिर की।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड
एमिलिया पेरेज के लिए जो सलदाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड रिसीव करने के दौरान वह इमोशनल हो गईं।
Anu Gupta