औरंगाबाद । जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के तत्वावधान में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद में तथा अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर में किया गया। जिसमे कुल दस बेंचो पर वाद का निष्पादन किया जा रहा है, लोक अदालत के वाद निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में आठ बेंच और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में दो बेंच पर वाद निष्पादन हो रहा है।
इस राष्ट्रीय लोक का मुख्य उद्घाटन समारोह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायाधीश राज कुमार, जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुकुल राम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में काफी संख्या में न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण बैंक, बीमा के पदाधिकारीगण अन्य विभागों के पदाधिकारीगण तथा बहुत संख्या में वादकारीगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में आगंतुको का स्वागत अभिभाषण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सुकुल राम द्वारा किया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि जितने भी वादकारीगण यहां आये हैं आप सभी के सहयोग से ही राष्ट्रीय लोक अदालत एक मुकम्मल स्थान को पायेगा उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के हर गतिविधि को जन-जन तक पहुचाने में मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि आपके माध्यम से आज भी लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होते हैं तो उन्हें इसका उचित लाभ प्राप्त होगा। साथ ही जिनका वाद समाप्त होता है दोनों पक्षों के बीच पूर्व से उत्पन्न तनाव खत्म हो जाता है। इस अवसर पर इनके द्वारा उम्मीद जतायी गयी कि पिछला राष्ट्रीय लोक अदालत को सर्वाधिक निस्तारण वाला रहा है और इस बार का राष्ट्रीय लोक अदालत अपने ही रिकार्ड को तोड़ेगा।