चोरी की पांच बाइक के साथ छह बाइक चोर गिरफ्तार

Share on Social Media

1000466629.jpg

Report -Manjeet kumar

NGTV NEWS । रोहतास । जिले के सासाराम नगर थाना सासाराम की पुलिस ने मंगलवार को चोरी की पांच बाइक के साथ 6 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसमें शहर के आठखंभवा निवासी सुनील बिंद उर्फ सुंदर शेट्टी, मो. आरजू हुसैन उम्र 18 वर्ष पिता मो. असलम, जानीबाजार निवासी मो. आमिर उम्र 21 वर्ष पिता मो. अलाउद्दीन, नयकागांव निवासी नीतीश कुमार उम्र 18 वर्ष पिता दिनेश दुबे, दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव निवासी अर्जुन कुमार उम्र 24 वर्ष पिता किशन कोल एवं शहर के मुगलपुरा निवासी नदीम आलम उम्र 18 वर्ष पिता रफीक आलम शामिल है। इस संदर्भ में बुधवार को नगर थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सासाराम अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा था, तभी सूचना मिली कि कुछ चोरी की बाइक शहर के आठखंभाबा में चोरों द्वारा छुपा कर रखा गया है। सूचना के सत्यापन कर उक्त मोहल्ला निवासी सुनील बिंद और आरजू हुसैन के घर छापेमारी कि गई। जहां से दो चोरी की बाइक बरामद हुई। उसके बाद दोनों बाइक चोर के निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अन्य तीन चोरों की भी गिरफ्तारी की गई और इस क्रम में दो और चोरी की बाइक बरामद हुआ। कुल पांच चोरों की गिरफ्तारी के बाद सभी से पूछ ताछ के दौरान बताया गया कि एक बाइक चोर शहर के बौलिया रोड की तरफ जा रहा है और त्वरित करवाई करते हुए बौलिया रोड पर वाहन चेकिंग लगाया गया। जहां से एक और बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा चोरी की बाइक की पहचान के लिए विभिन्न थानों को सूचित किया जा रहा है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!