खलिहान में आग लगने से पाँच बिघा का पुआल जलकर राख

Share on Social Media

1000467304.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा प्रखंड के सदीपुर स्थित नारायणपुर गांव में बैजनाथ शर्मा के खलिहान में रखें पूआल में अचानक गुरुवार को दोपहर आग लग गई जिससे मवेशी का चारा पुआल जलकर राख हो गया। हालांकि आग कैसे लगा इसका पता नहीं चल पाया है परंतु जैसे ही आग की चिंगारी गाँव के लोगों को दिखाई दिया वैसे ही गांव के लोग अपने हाथ में बाल्टी, गमला लेकर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया पर आग का लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं हो सका। आनन फानन में लोगों ने घटना की सूचना ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को दी। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने अग्निशमन दल को जानकारी दी।अग्निशमन दल मौके पर पहुँचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बैजनाथ शर्मा के खलीहान में रखे लगभग 5 बीघा के पुआल पूरी तरह जलकर राख हो गया। बताया कि यदि ग्रामीण तत्पर नहीं होते तो अन्य किसान के रखे पुआल में आग लगने की संभावना थी। इधर बगल के घर में शादी समारोह की तैयारी चल रहा था तथा टेंट समियाना भी लगा हुआ था, बाल बाल टेंट समीयाना भी बच गया।ग्रामीणों ने कहा कि आग की लपटें काफी तेज थी।इधर आग लगने से किसान तथा पशुपालक को काफी नुकसान पहुँचा है। पंचायत के सरपंच राजश्री शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के तत्परता से आग पर काबू पाया गया है आगलगी की घटना में काफी नूकसान हूआ है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!