न्यायधीश सुकूल राम का तबादला

Share on Social Media

NGTV NEWS । औरंगाबाद । जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव न्यायधीश सुकूल राम का तबादला एसीजेएम पद पर नरकटियागंज के लिए किया गया है। यह जानकारी न्यायालय के सूत्रों से प्राप्त हुई है। न्यायधीश सुकूल राम ने 18 जनवरी 2022 से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में सिजेएम और एसिजेएम के रूप में कार्य किया और 18 सितंबर 2023 तक इस पद पर रहे। इसके बाद, 19 सितंबर 2023 से उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के सचिव का पद संभाला।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार में कार्य करते हुए न्यायधीश सुकूल राम ने लोक अदालतों में बड़ी संख्या में सुलहनीय वादों के निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में कई मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा हुआ, जिसके कारण न्यायालय का कार्यभार और भी सुगम हुआ। सुलहनीय मामलों की अधिक संख्या में फ़ैसले लाना एक चुनौती होती है, लेकिन सुकूल राम ने इसे एक अवसर में तब्दील किया और लोगों के विवाद सुलझाने में मदद की।
उनके कार्यकाल में कानून के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी और स्थानीय स्तर पर न्याय की प्राप्ति में आसानी हुई। उनकी कार्यशैली में सक्रियता, समर्पण और पेशेवर नैतिकता के गुण विशेष रूप से देखने को मिले।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि न्यायधीश सूकूल राम के सेवाकाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के कार्यो का बहुत नाम हुआ है। इनके सेवाकाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता और अधिकार मित्रों ने अपनी अपनी सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है, राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में सुलहनीय वादों का निष्पादन कराया गया है, परिवार न्यायालय के वाद बड़ी संख्या में निष्पादन करायें गए हैं, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोक अदालत और विधिक जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार प्रसार सिदुर ग्रामीण इलाकों तक हुए हैं। बड़े संख्या में विभिन्न घटनाओं के पीड़ितों को प्राधिकार के माध्यम से प्रतिकर मिला है, लोक अदालत के सफलता में पुलिस विभाग का भरपूर सहयोग लिया गया है।

अब जब न्यायधीश सुकूल राम नरकटियागंज के एसीजेएम पद पर नए कार्य का आगाज़ करेंगे, तो उनकी अनुभव और कुशलता वहां भी आवश्यक साबित होगी।

error: Content is protected !!