भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में दोपहर की पढ़ाई पर रोक, बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन सतर्क, स्कूल को निर्देश जारी

Share on Social Media

NGTV NEWS । औरंगाबाद । जिले में भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर संभावित खतरे को देखते हुए, स्थानीय प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। तापमान में बढ़ोतरी विशेष रूप से दोपहर के समय अविश्वसनीय रूप से बढ़ गया है, जिससे बच्चों की जीवनशैली और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसके मद्देनजर, सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे दोपहर के समय की शैक्षणिक गतिविधियों को रोक दें। यह आदेश सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लागू होगा, जिसमें प्री स्कूल भी शामिल हैं। सुबह के समय में शिक्षा जारी रखने की अनुमति होगी, लेकिन पूर्वाह्न 11:45 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। जिले में ये आदेश 25 अप्रैल से प्रभावी होगा और 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।

error: Content is protected !!