रोहतास से संवाददाता मंजीत सिंह कि रिर्पोट
रोहतास/डेहरी । रोहतास जिला के अकोढी गोला अंचला अधिकारी ने अकोढी गोला के पूरे रिंग रोड को अतिक्रमण को लेकर जेसीबी चलाया। बता दे की अकोढी गोला आए दिन जाम के समस्या से लोगों में गुस्सा और आक्रोशित थे। उसी को संज्ञान में लेते हुए अंचल अधिकारी ने सड़क पर दोनों तरफ लगे गुमटी, टाली और दुकानदारों को नोटिस देकर हटाने के आदेश दिया, लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण कार्यों ने नहीं हटाया।
आज स्वयं अंचलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त कराया हालांकि अंचल अधिकारी निधि ने बताई की अकोडीगोला से लेकर आर कोठा वाले रोड तक अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। अंचल अधिकारी ने बताई की आए दिन एम्बुलेंसों को भी आने-जाने में बहुत परेशानी होती थी, जिसको लेकर आज शक्ति से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।