जमीन सर्वे में घूस लेने वाले प्रधान लिपिक को निलंबित किया गया

Share on Social Media

रोहतास। बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग चकबंदी निदेशालय के द्वारा चकबंदी कार्यालय दिनारा रोहतास में कार्यरत नागेश्वर नाथ सिंह निम्न वर्गीय लिपिक सह प्रभारी प्रधान लिपिक को निलंबित कर दिया गया।उन पर आरोप लगाया गया है कि खतियान की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने में रिश्वत प्राप्त करने का वीडियो वायरल हुआ था। जो चकबंदी पदाधिकारी दिनारा रोहतास से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार रिश्वत प्राप्त करने के वायरल वीडियो की सत्यता प्रमाणित हुई। जिसके कारण सुसंगत प्रावधानों के तहत विपरीत कार्य करने के आरोप में बिहार सरकार द्वारा नियमावली 2005 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित कर दिया गया हैं।

error: Content is protected !!