गोह अंचल में राजस्व कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से लोगों की बढ़ी मुश्किलें

Share on Social Media

1000477214.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । गोह में राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से गोह अंचल में आमजनों की परेशानी बढ़ी हुई है। विदित हो कि विगत दस दिनों से जिले भर के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनके हड़ताल पर जाने से छात्र छात्राओं को जाती, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने में काफी दिक्कत हो रही है। वहीं अंचल के किसानों को मोटेशन, मालगुजारी रशीद, एलपीसी तथा राजस्व से जुड़ी सभी तरह की कार्य बाधित है। ऐसे में किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। सबसे अधिक स्कूली छात्र छात्राओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन अंचल कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर की चक्कर लगा रहे हैं।उन्हें निर्धारित तिथि के अंदर परीक्षा फार्म ऑनलाइन करना है। आवश्यक प्रमाण पत्र के अभाव में बच्चों का भविष्य अधर में लटकता जा रहा है। ऐसे में किसान से लेकर स्कूली छात्राओं में काफी उदासीनता देखी जा रही है। अब इन्हें कोई सटीक उपाय समझ में नहीं आ रहा है। इसके लिए अखबार के माध्यम से उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द समस्या के सामाधान को पूर्ण करने का आह्वान किया है।

अनुमंडल संवाददाता:-गौतम कुमार

Gautam Kumar

error: Content is protected !!