लोजपा आर के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह न्यू जनता मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

Share on Social Media

1000243593.jpg

रोहतास के डेहरी विधानसभा की अकोढी गोला में लोजपा(R) के प्रदेश महासचिव सोनू हॉस्पिटल उद्घाटन में शिरकत किया।लोजपा(R) के प्रदेश महासचिव सोनू सिंह ने कहा कि मैं यही कामना करता हूँ कि मेरे डेहरी विधान सभा का अकोढ़ी गोला बहुत तरक्की करे और ऐसा छोटा जगह पर गरीबो को कम से कम पैसा में अच्छा इलाज हो यही उमीद करता हुं।उन्होंने यह भी कहा कि डिहरी विधान सभा के अकोढ़ी गोला धीरे धीरे तरक्की कर रहा है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!