लेह में बर्फबारी से प्रभावित हुई गोरखपुर एयरपोर्ट की उड़ानें, आधे घंटे विमान में बैठे रहे सांसद

Share on Social Media

images.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK ।  लेह में हुई भारी बर्फबारी का असर गुरुवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। मुंबई से गोरखपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट को एप्रन में जगह न मिलने के कारण आउटर टैक्सी वे पर ही रोके रखना पड़ा। इस फ्लाइट में सवार सांसद रवि किशन समेत सभी यात्री करीब आधे घंटे तक विमान में ही बैठे रहे।

बर्फबारी की वजह से आकासा की दिल्ली जाने वाली उड़ान दो घंटे से देर हुई। मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट की उड़ान दो घंटे डेढ़ घंटे देर से 7:30 बजे हुई। वर्तमान में एप्रन में दो जहाज एक छोटा और बड़ा खड़ा होने की जगह है। दिल्ली की फ्लाइट देर से आने की वजह से अन्य फ्लाइटों पर भी इसका असर देखने को मिला।

देर से फ्लाइट एप्रन पर उतरकर जबतक उड़ान नहीं भर सकी, तब तक अन्य फ्लाइटों को आउटर पर टैक्सी वे पर ही रोका गया। जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को घंटों फ्लाइट में बैठकर बिताना पड़ा। गोरखपुर एयरपोर्ट पर वर्तमान में केवल दो विमानों की पार्किंग की क्षमता है।

एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक एप्रन के निर्माण की योजना पहले से तैयार है। नए एप्रन के बनने के बाद एक समय में 10 विमान खड़े हो सकेंगे और बड़े विमानों, खासकर एयरबस-321 के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था होगी।उड़ानों में देरी की वजह से गुरुवार को पूरे दिन एयरपोर्ट पर यात्री परेशान रहें।

फ्लाइटों की देरी का असर

– दिल्ली से सुबह 11:45 बजे आने वाली इंडिगो फ्लाइट – 45 मिनट की देरी

– बेंगलुरु से दोपहर 2:15 बजे आने वाली अकासा एयर फ्लाइट – 2 घंटे 15 मिनट की देरी

– दिल्ली से शाम 4:00 बजे आने वाली इंडिगो फ्लाइट – 1 घंटे 20 मिनट की देरी

– कोलकाता से शाम 4:45 बजे आने वाली फ्लाइट – 1 घंटे 10 मिनट की देरी

– दिल्ली से शाम 6:50 बजे आने वाली अकासा एयर फ्लाइट – 35 मिनट की देरी

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!