NGTV NEWS । औरंगाबाद । भारतीय प्रशासनिक सेवा 2020 बैच की आईएएस अफसर अनन्या सिंह का कैडर ट्रांसफर हुआ है. इन्हें पश्चिम बंगाल कैडर से बिहार कैडर में स्थानांतरण किया गया है. बिहार में योगदान देकर महिला आईएएस अफसर अनन्या सिंह पदस्थापन की प्रतीक्षा में थी. आज राज्य सरकार ने इन्हें पोस्टिंग दे दी है. 2020 बैच की आईएएस अफसर अनन्या सिंह को औरंगाबाद जिले का उप विकास आयुक्त बनाया गया है।
कौन हैं अनन्या सिंह ?
भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अनन्या सिंह 2020 बैच की अधिकारी हैं. उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर मिला था. लिहाजा वे बंगाल में कार्यरत्त थीं. लेकिन इन्होंने कैडर चेंज करा लिया है।
कैडर स्थानांतरण के बाद अनन्या सिंह ने बिहार में योगदान दिया है. बताया जाता है कि अनन्या सिंह की शादी 2019 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी कुमार अनुराग से हुई है. इस आधार पर इन्होंने कैडर चेंज करने का आवेदन दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. अनन्या सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं. यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में इन्हें 51 वां स्थान मिला था।अनन्या ने महज 22 साल की उम्र में पहले प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर आईएएस अफसर बनीं. खूबसूरती के मामले में अनन्या किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. इनकी खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती हैं।
अनन्या सिंह प्रयागराज से ताल्लुक रखती हैं। स्कूली एजुकेशन भी यहीं से पूरी हुई है। अनन्या बचपन से ही पढ़ाई में बेहद अच्छी रहीं हैं। 10वीं में उन्होंने 96 फीसदी अंक हासिल किए थे, जबकि 98.25 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने सीआईएससीई बोर्ड से 10वीं और 12वीं में जिला स्तर पर टॉप किया था। अनन्या सिंह दसवीं और बारहवीं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली आ गईं। उन्होंने यहां के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला लिया। इस कॉलेज से अनन्या ने इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया था।
Gautam Kumar