पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देश भर में भयंकर आक्रोश-डॉ सुरेश पासवान

Share on Social Media

NGTV NEWS । औरंगाबाद । बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश पासवान ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दर्जनों बेगुनाह पर्यटकों को गेलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया गया जो देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है।इस घटना ने एक बार फिर से मानवता एवं पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है।इस हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगा,मैं शोंक सम्पत परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।इस वीभत्स हमले के बाद देश भर में आक्रोश का माहौल है,इस आतंकी हमले के खिलाफ पुरा देश एकजुट है ।इस हमले ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। डॉ पासवान ने कहा है कि देश और प्रदेश में बढ़ते जातीय एवं धार्मिक आतंक को रोकने के लिए सरकार को कठोर क़ानून बनाना चाहिए साथ ही इस तरह के आतंकी कृत्यों में शामिल व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। इस समय हमें अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर आतंकवाद और धार्मिक हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ दृढ़ता से लड़ना होगा ताकि दुश्मन को भी पता चल सके कि आतंकवाद के विरूद्ध पुरा देश एकजुट होकर लड़ने को तैयार है ।

error: Content is protected !!