संवाददाता विकास कुमार
इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से सामने आ रही है जहां सदर थाना क्षेत्र के भेरधड़ी वार्ड नं0 25 में सांप काटने से जख्मी मां बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि अहले सुबह 27 वर्षीय चांदनी देवी अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ सोई हुई थी। तभी जहरीला सांप ने मां बेटे को डंस लिया जिसके बाद दोनों की स्थिति बिगड़ने लगी। आनन फानन में परिजनों के द्वारा गंभीर अवस्था में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मां बेटे की मौत हो गई।घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को मिलते ही अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है।
Gautam Kumar