ओबरा से रॉकी दुबे
NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा विधायक ऋषि कुमार के पहल पर डॉर्ड अस्पताल के सौजन्य से प्रखंड के बेल पंचायत के इमामगंज एवं ग्राम डिहरा में गुरुवार को आयुष्मान भारत कार्डधारकों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ विधायक ऋषि कुमार एवं उनकी पत्नी सह अधिवक्ता अदिति कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में उमेश कुमार, बैजनाथ गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग किया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने नियमित नेत्र परीक्षण, स्वस्थ आहार, पर्याप्त नींद, आंखों को आराम देना, धूल से बचाव और आंखों में खुजली, जलन, लालपन, धुंधलापन या अन्य असामान्य लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की बातें कही। मौके पर सैकड़ों की संख्या में आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड लिए कतारबद्ध महिला एवं पुरूषों ने नेत्र की जाँच कराई। इस दौरान जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं था उनका आयुष्मान कार्ड बनाकर नेत्र जांच किया गया। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश राम, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार, बेल पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार, कंचनपुर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, विनेशर सिंह, सनोज कुमार, भोला कुमार, सकल यादव, कौशल कुमार, राम प्रवेश सिंह, जयनंदन सिंह, लोकेश सिंह, हरेंद्र सिंह, जमुना सिंह,मनोज अजीज, सुमित कुमार, रणविजय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
Gautam Kumar