पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन

Share on Social Media

1000549220.jpg

ओबरा से रॉकी दुबे

NGTV NEWS । औरंगाबाद । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट के तत्वावधान में ओबरा प्रखंड के खरांटी स्थित शहीद जगतपति कुमार स्मारक प्रांगण एवं कारा बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। जगतपति स्मारक से शुरू हुआ कैंडल मार्च एनएच-139 होते हुए ओबरा बेल मोड पहुंचा वहीं कारा पुल से शुरू हुआ कैंडल मार्च कारा स्थित देवी मंदिर पहुंचा। कैंडल मार्च का नेतृत्व संगठन के सदस्य सहजानंद कुमार डिक्कू एवं हिन्दू चंदन ने किया। कैंडल मार्च के दौरान संगठन के सदस्य, स्थानीय लोग, युवा एवं छात्र-छात्राओं ने हाथों में जलती मोमबत्तियां, तख्तियां और तिरंगा लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।मार्च के दौरान पूरा शहर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारों से गूंज उठा।इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। सहजानंद कुमार डिक्कू, हिन्दू चंदन, पुष्कर अग्रवाल एवं आनंद विश्वकर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि देश के जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।स्थानीय लोगों ने इस मार्च को आतंक के खिलाफ जनआंदोलन का प्रतीक बताया। ट्रस्ट के सदस्यों ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने और आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की। कैंडल मार्च में रंजन सिंह, अंकित कुमार, रौशन तिवारी, रोहित कुमार, मुन्ना कुमार, गौरव दुबे, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, अमित विश्वकर्मा, अमित हिन्दू, सिंटू कुमार, राजा गुप्ता, बब्लू, सुनील, प्रिंस, कुंदन, मनीष, विक्रम, पंकज, मोहित, रवि, गौतम, अविनाश सहित अन्य लोग मौजूद रहें। यह कैंडल मार्च शहीदों के प्रति सम्मान और आतंक के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक बना।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!