डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की प्रगति पर औरंगाबाद जिला पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

Share on Social Media

NGTV NEWS । औरंगाबाद । समाहरणालय के सभा कक्ष में श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में अनु०जाति एवं अनु०जनजाति समुदाय के समग्र विकास हेतु महादलित टोला में चलाए जा रहे डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।

विदित है कि इस शिविर का उद्देश्य सरकार द्वारा अनु०जाति एवं अनु०जनजाति कैसे सर्वांगीण विकास हेतु उठाए गए लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सर्व- सुलभ कराना एवं अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित अनु०जाति एवं अनु०जनजाति समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित करना एवं अभियान के दौरान जो छूट गए हो उन्हें भी ऑन स्पॉट लाभ दिलाना है।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के महादलित टोला में आयोजित विशेष शिविरों में प्राप्त आवेदन के निष्पादन से संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से योजना अनुसार अवगत हुए।

समीक्षा के क्रम में औरंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक प्राप्त आवेदनों में राशन कार्ड में 12 आवेदन में सभी 12 का निष्पादन, उज्ज्वला योजना में 08 आवेदन में सभी 08 का रजिस्ट्रेशन, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र में 29 आवेदन में 09 का निष्पादन, मनरेगा जॉब कार्ड में 28 आवेदन में सभी 28 का निष्पादन, हर घर नल जल योजना में 10 आवेदन में 0 आवेदन का निष्पादन, वासीगत पर्चा आवेदन में 17 में 0 आवेदनों का निष्पादन किया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा वासीगत पर्चा में 17 आवेदन के विरुद्ध 00 आवेदन निष्पादन में अंचल अधिकारी औरंगाबाद को फटकार लगाया गया एवं यथाशीघ्र जमीन चिन्हित कर वासीगत पर्चा निर्गत करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा कि वासीगत पर्चा हेतू शिविर से पूर्वी ही जमीन चिन्हित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया।
देव प्रखंड में निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक प्राप्त आवेदनों में राशन कार्ड में 38 आवेदन में सभी 38 का निष्पादन, उज्ज्वला योजना में 22 आवेदन में सभी 22 का रजिस्ट्रेशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में 138 आवेदन में सभी 138 का निष्पादन, आधार कार्ड में 37 आवेदन में 12 का निष्पादन, श्रम कार्ड में 21 आवेदन में सभी 21 का निष्पादन, आयुष्मान कार्ड में प्राप्त 12 आवेदन में सभी 12 का निष्पादन, वासीगत पर्चा में प्राप्त 16 आवेदन में 12 का निष्पादन, सामाजिक सुरक्षा योजना में प्राप्त 48 आवेदन में सभी 48 का निष्पादन, हर घर नल जल योजना में प्राप्त 13 आवेदन में पांच का निष्पादन, मनरेगा जॉब कार्ड में प्राप्त 123 आवेदन में 103 का निष्पादन एवं अन्य योजनाओं में आवेदक का आवेदन को निष्पादन किया गया है।
इसी तरह जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से विभाग बार प्राप्त आवेदनों को अवलोकन किया गया एवं यथाशीघ्र आवेदनों को निष्पादन करते हुए विभागीय गूगल सीट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीयों को अपने-अपने विभाग से संबंधित शिविर से प्राप्त आवेदनों को निष्पादन हेतु मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।

उक्त कार्यशाला में उप विकास आयुक्त श्रीमती अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन,डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, सदर डीसीएलआर श्री श्वेतांक लाल, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता, मेराज जमील, श्रीमती रत्ना प्रिदर्शनी, सुश्री बेबी प्रिया, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, श्रम अधीक्षक डीआरसीसी प्रबंधक सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!