कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाला गया प्रतिरोध मार्च

Share on Social Media

1000223951.jpg

सहरसा संवाददाता  विकास कुमार 

सहरसा में आज शनिवार को कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक और कार्यकताओं के द्वारा निकाला गया प्रतिरोध मार्च।यह मार्च थाना चौक से निकलकर समाहरणालय गेट पहुँचा जहाँ डीएम को ज्ञापन सौपा गया।इस मार्च में बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान,कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल के ओमप्रकाश नारायण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद दिखे।
प्रतिरोध मार्च में शामिल बखरी के कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक सूर्यकांत पासवान का कहना है कि अफसर साही चरम सीमा पर है।सरेआम लूट हो रही है,हत्याएं हो रही है, बलात्कार हो रही है और यहां के प्रशासन और बिहार सरकार हाथ पर हाथ देकर बैठी हुई है।सलखुआ थानाध्यक्ष और चिरैयां थानाध्यक्ष दोनो मनमानी कर रहे हैं।खुले आम दारू माफिया के साथ उनकी मिली भगत है,अपराधियों से मिली भगत है,और वो दोनो थानाध्यक्ष दारू बेचवाते हैं।इसमें कहीं दो राय नहीं है।हम सरकार से मांग करते हैं इसकी न्यायिक जांच हो और जो महादलित परिवार के जीतो सदा को पुलिस मारते मारते जबरा तोड़ दिया है।आज वह इलाजरत है हम उसकी हिफाजत की मांग करते हैं।मुआवजा देने की मांग भी करते हैं।वहीं प्रतिरोध मार्च में शामिल कॉम्युनिस्ट पार्टी के नेता ओम प्रकाश नारायण की माने तो सलखुआ थाना प्रभारी विशाल सिंह,उनके सहयोगी चिरैया थाना के थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह की कार्यशैली से आम जनता तबाह है।वो दारू खोजने के नामपर भले आदमी के घर में घुसते हैं और उनलोग को पीटते भी हैं ।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!