आज जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के केंद्रीय कक्ष में वरीय अधिवक्ता अमरदेव सिंह के आक्समिक निधन पर शोकसभा आयोजित कर दो मिनट के मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा के शान्ति की प्रार्थना की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया। मधुभाषी व्यवहार कुशल ग्राम आंनदपुरा निवासी अमरदेव बाबू 1996 से विधि व्यवसाय में थे।और उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां भी थीं।शोकसभा में उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किया गया तत्पश्चात सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, कामता प्रसाद सिंह, नागेंद्र सिंह, परशुराम सिंह,नृपेश्वर सिंह देव,देवीनंदन सिंह, बागीश्वरी प्रसाद, विरेंद्र दुबे, मनोज मिश्रा, यमुना प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, क्षितिज रंजन, अशोक कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राहुल औक्षा, दीपक कुमार, शमशेर सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अन्य शोकसभा में उपस्थित थे।