NGTV NEWS । औरंगाबाद । औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड से बकरे से प्रेम का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक बकरे की मौत के बाद ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ शवयात्रा निकालकर उसका अंतिम संस्कार किया। इस घटना के सामने आने के बाद बहुत सारे लोग हैरान हैं, दूर दूर तक इसकी चर्चा हो रही है वहीं कई लोग पशु के प्रति प्रेम को देखकर भावुक भी हो रहे हैं। मामला औरंगाबाद जिला के ओबरा प्रखंड के महथु गांव है। जहां ग्राम देवी को छोड़े गए एक बूढ़े बकरे को कुछ आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया। जिसके बाद ग्रामीण आनंद विश्वकर्मा, जमुना सिंह, प्रमोद सिंह, हरि पासवान, लाल यादव, दरोगा बाबू, कृष्णा यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने योजना बनाते हुए धूमधाम से गाजे बाजे के साथ शव यात्रा निकाल बकरे का अंतिम संस्कार किया। इधर 8 से 10 की संख्या में घूम रहे आवारा कुत्ते के खौफ से पूरे गांव के लोगों में भय व्याप्त है। आवारा कुत्ते सरसौली, महथु, गंज से सटे अन्य गांवो के खासकर बच्चे, बूढ़े व जानवर के बच्चे को अपना निशाना बना रहा है, जिससे आसपास के लोग भयमुक्त माहौल में जी रहे हैं।
Gautam Kumar