डीएम नें पूर्वी कोशी तटबंध एवं निर्माणाधीन एनएच का किया निरीक्षण

Share on Social Media

1000626169.jpg

संवाददाता- विकास कुमार

सहरसा । जिलाधिकारी दीपेश कुमार द्वारा सोमवार को पूर्वी कोशी तटबंध के चंद्रयायन प्रमंडल में क्रियान्वित बाढ़ निरोधात्मक कार्यों एवं निर्माणाधीन एनएच 327 ई का निरीक्षण बिहरा एवं पटोरी पंचायत, प्रखंड सत्तरकटैया का निरीक्षण किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक अभियंता से तटबंध के सुरक्षा हेतु अब तक किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली,संबंधित तकनीकी पदाधिकारी द्वारा बताया गया की आवश्यकतानुसार तटबंध की मरम्मती संबंधित कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं तटबंध पूर्णत सुरक्षित है।निरीक्षण के क्रम में तटबंध में सतत पर्यवेक्षण/सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया गया है।उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता निशांत,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, संजीव कुमार चौधरी,सम्बंधित कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण ,अंचलाधिकारी,नवहट्टा व महिषी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थें।जिलाधिकारी दीपेश कुमार द्वारा सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहरा एवं पटोरी पंचायत भ्रमण क्रम में निर्माणाधीन NH 327E का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने संदर्भित क्षेत्रो यथा: बिहरा एवं पटोरी में परिलक्षित भू अर्जन संबंधी कतिपय दिक्कतों के संबंध के जानकारी प्राप्त की एवं मौके पर उपस्थित NHAI के परियोजना निदेशक व कार्यकारी एजेंसी को इसके यथोचित समाधान हेतु अविलंब आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया है।कार्यकारी एजेंसी को मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं अन्य अवसंरचना संबंधित कार्य पूर्ण करने की दिशा में यथाशीघ्र आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,अपर समाहर्ता निशांत,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर श्रेयांश तिवारी,परियोजना निदेशक एवं सहायक अभियंता,NHAI सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!