संवाददाता- विकास कुमार
सहरसा । जिले के राजनगर प्रखंड स्थित पचदही गांव के लाल शंभू नाथ झा का प्रमोशन कथारा कोलयरी के परियोजना पदाधिकारी शंभू नाथ झा का प्रमोशन महाप्रबंधक पद पर होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। प्रसिद्ध फिल्मकार ग्रामीण कुणाल ठाकुर ने बताया कि शंभू नाथ झा मिथिला के लाल है। जिन्होंने पचदही गांव सहित पूरे मिथिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि उनका प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा ग्रामीण परिवेश में ही हुआ। उन्होंने मैट्रिक परीक्षा राजनगर हाई स्कूल से पास की।वही आईएससी सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा, बीआईटी सिंदरी से माइनिंग इंजीनियरिंग तथा इंडियन स्कूल माइंस से आईआईटी परीक्षा पास हुए।जबकि 1997 में जूनियर इंजीनियरिंग के रूप में बोकारो में प्रथम बार पदभार ग्रहण किया।तत्पश्चात वे पहले सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय के स्टाफ ऑफिसर पी एंड पी पद पर कार्यरत थे। 27 जुलाई को कथारा कोलियरी के 27वें परियोजना पदाधिकारी बनाए गए हैं। श्री झा ने कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद एवं सभी के सहयोग से कथारा कोलियरी को लाभ वाली कंपनी बनाएंगे।इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्यरुप योजना तैयार किया गया है।जिसमें सभी कर्मियों का सहयोग आवश्यक है।कोलियरी को मुनाफे कमाने के लिए उत्पादन को बढ़ाने तथा अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण एवं कटौती की जाएगी।ज्ञात हो कि इससे पूर्व श्री झा बीएंडकें क्षेत्र के कारो कोलियरी में परियोजना पदाधिकारी रह चुके हैं।उनके पदोन्नति पर उनके सगें संबंधी परिजन तथा शुभ चिंतकों में हर्ष व्याप्त है।
Gautam Kumar