बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 31 नक्सली, 2 जवान भी शहीद

Share on Social Media

09_02_2025-chattisgrah_3_23881308.jpeg

बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 31 नक्सली; 2 जवान भी शहीद…

(NG TV desk) Chhattisgarh Bijapur:::::छत्तीसगढ़ में बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इसमें 31 नक्सलियों को मारे जाने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। बीजापुर के फरसेगढ़ थाना नेशनल पार्क क्षेत्र में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुबह से मुठभेड़ जारी है। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं।

सुबह से जारी है मुठभेड़

डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, सी-60 के जवानों के साथ सुबह 8 बजे से मुठभेड़ जारी होने की पुष्टि हुई है। इस मुठभेड़ में करीब 31 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों का लगातार अभियान जारी है. यह मुठभेड़ सुबह 8 बजे से चल रही है. जिसे इलाके में चल रही है वह महाराष्ट्र की सीमा से सटा हुआ है. मुठभेड़ में जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है. पूरे इलाके में इस वक्त गोलियों के चलने की आवाज आ रही है.

8 दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई

अभी कुछ दिन पहले ही बीजापुर के जंगल में मुठभेड़ हुई थी उस दिन भी 12 नक्सलियों को मार गिराया गया था. मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बड़े कैडर को घेरकर कार्रवाई शुरू की थी. इसमें डीआरडी, एसटीएफ, कोबरा 2022 और सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया था.

Anu gupta

error: Content is protected !!