बाढ़ में आठ दिवसीय केचुआ खाद उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया

Share on Social Media

1000226166.jpg

संवाददाता अभिरंजन कुमार

बाढ़ कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ में आठ दिवसीय केचुआ खाद उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, श्री राजीव कुमार, श्रीमती संगीता कुमारी के द्वारा दीप प्रज्जवलीत कर किया गया। उदघाटन सत्र में केन्द्र के प्रधान द्वारा वर्तमान परिदृश्य में रासायनों के कारण मानव एवं प्रकृति पर दुष्प्रभाव के मद्देनजर केचुआ खाद की उपयोगीता पर विस्तार पूर्वक बतलाया। उन्होंने बतलाया कि केंचुआ खाद उत्पादन ग्रामीण युवकों के लिए स्वरोजगार का एक सशक्त माध्यम बन सकता है।मुख्य प्रशिक्षक श्री राजीव कुमार ने मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन में केचुआ खाद बनाने के तरीके एवं उनसे होने वाले लाभ के बारे में बतलाया। इस क्रम में उन्होंने यह भी बतलाया कि कैसे हम अपने कृषि अवशिष्ट को केचुआ खाद बनाकर एक बहुमूल्य उत्पाद के रूप में परिवर्तित कर सकते हैं।इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!