Hyundai Alcazar के सभी वेरिएंट से हटा पर्दा, जानिए बेस से लेकर टॉप मॉडल की कीमत तक सारी डिटेल..

Share on Social Media

Hyundai Alcazar के सभी वेरिएंट से हटा पर्दा, जानिए बेस से लेकर टॉप मॉडल की कीमत तक सारी डिटेल..
Hyundai Alcazar facelift Full Price List नई Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे चार वेरिएंट में पेश किया गया है। यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.55 लाख रुपये के बीच है। आइए जानते हैं कि नई अल्काजार के सभी वेरिएंट की कितनी कीमत है।
HighLights

नई अल्काजार में ADAS जैसे सेफ्टी फीचर है।

1.5 टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में है।

इसकी बुकिंग 25,000 रुपये में शुरू हो गई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई ने नई अल्काजार को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.55 लाख रुपये के बीच लेकर आई है। नई अल्काजार को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। इसे आप 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। हम यहां पर आपको नई अल्काजार के सभी वेरिएंट के अनुसार उसकी कीमत के बारे में बता रहे हैं।

ngtvnewsbiharjharkhand#socialmedia#HYUNDAIELANTRA#lunchideas#india#todaynewsupdates#launchingsoon

error: Content is protected !!