छात्रवृत्ति पोषाक न मिलने पर छात्र-छात्राओं नें किया सड़क जाम

Share on Social Media

1000227568.jpg

औरंगाबाद मंगलवार को गोह प्रखंड के राजकीय कृत उच्च विद्यालय रुकुन्दी के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति व पोषाक न मिलने पर रफीगंज-बैदरबाद मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुँची बन्देया व गोह पुलिस ने किसी तरह से आक्रोशित छात्र छात्राओं को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटवाया। इस दौरान टायर जलाकर आगजनी भी की गई। करीब एक घंटे सड़क जाम से दोंनो तरफ आवागमन बाधित रहा। प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं का कहना था कि अन्य विद्यालय में छात्रवृत्ति, पोषाक व साइकिल का पैसा भेजा जा चुका है। परन्तु हम सब का अब तक नही आया है। वहीं प्रधानाध्यापक लाल बाबू प्रसाद ने समस्या का समाधान के लिए 31 अक्टूबर तक समय मांगा है।इधर बीइओ अशोक कुमार ने बताया कि कुछ स्कूल के छात्र छात्राओं के खाते में पैसा चला गया है। कुछ का अब तक विभाग ने नही भेजा है। मामले की जांच की जाएगी। कहा से दिक्कत आ रही है। प्रदर्शन करने वालों में अंजली कुमारी, आयुष कुमार, रितेश कुमार, विपिन कुमार, प्रिंश कुमार, रौशन कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्रा शामिल रहें।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!