पुलिस से की घटना की शिकायत तो पुलिस ने कर दी बेहरमी के साथ पिटाई

Share on Social Media

1000228803.jpg

संवाददाता विकास कुमार

सहरसा के सदर थाना इलाके में एक CSP संचालक के भाई से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 3 लाख 60 हजार रूपये लूट लिया। वही घटना के बाद अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया। लेकिन पीड़ित ने कहा कि पुलिस से शिकायत किया तो पुलिस उसको उठाकर ले गयी और जमकर बेहरमी से पिटाई कर डाला। पीड़ित सदर अस्पताल में इलाजरत है। वही पुलिसकर्मी पर पिटाई के आरोप को लेकर सहरसा पुलिस अधीक्षक ने जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।दरअसल सहरसा सदर थाना इलाके में पटुआहा वार्ड 06 निवासी सीएसपी संचालक मो हारून रसीद के छोटे भाई मो मौसीफ ने बताया कि मंगलवार को करीब ढाई बजे शहर के पूरब बाजार स्थिति बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 3 लाख 60 हजार रूपये का निकासी किया और अपने बाईक पर सवार होकर वापस पटुआहा स्थित सीएसपी जा रहा था। इसी दौरान नारायणा हॉस्पिटल रोड में यादव टोले के समीप एक बुलेट गाड़ी पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर उसने तीन लाख 60 हजार रूपये छीन कर फरार हो गया। वही उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दीं तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच कर घटना को लेकर तहकीकात में जुट गई और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी रही। फिर पीड़ित को थाना पर बुलाया और कमरे में ले जाकर मारपीट किया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसको बेहरमी से मारपीट किया गया है।बताया कि वो मंगलवार के रात करीब 11 बजे सदर अस्पताल आकर इलाज करवाया। जहां वो बुधवार के दोपहर तक भर्ती है। ऐसे में पीड़ित ने पुलिस के वरीय अधिकारियो से जाँच कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग किया है।इधर सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने कहा कि लूट की घटना हुई है और इस सबंध में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। पुलिस लूट के उद्वेदन को लेकर तहकीकात में जुटी है।वही पीड़ित से मारपीट के मामले में जाँच बाद कार्रवाई होंगी।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!