रंगदारी मांगने वाले शख्स को 72 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार है

Share on Social Media

1000232135.jpg

रिपोर्ट  मंजीत कुमार

सासाराम मुफ्फसिल थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले शख्स को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है।सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दो कुमार वैभव ने बताया कि 25 सितंबर 2024 को मनीष कुमार, उम्र 35 वर्ष, पे० विनोद राम, सा० वैजला, थाना सासाराम (मु०) जिला रोहतास के द्वारा सासाराम मुफ्फसिल थाना में आवेदन-पत्र दिया गया।आवेदक ने आवेदन में बताया गया कि 23 सितम्बर 2024 को व्हाटशप के द्वारा धमकी भरी लिखित एवं वीडियो आया कि पंद्रह लाख का सोना बी०एड० कॉलेज के बगल में ट्रान्सफर्मर के पास खण्डहर हाता में नीचे सफेद पत्थर के नीचे रखने को लिखा गया है। और लिखा गया है कि दिनांक 24सितम्बर2024 से 04 अक्टूबर 2024 तक अर्थात 10 दिन तक सोना नहीं रखा तो इन्हें एवं इनके भाई को गोली मारकर हत्या कर दिया जायेगा।ये दोनों भाई सरकारी कर्मचारी है। इस संबध में सासाराम (मु०) थाना में पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-02 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा काण्ड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि मां -बाप के द्वारा काफी कर्ज लिया गया था तथा इनके घर पर आकर लोग बराबर पैसे की मांग करते थे, जिससे वे अपने-आपको अपमानित मानने लगे और उन्हें कर्ज लौटाने के उदेश्य से आरोपी ने यह कार्य किया।गिरफ्तार आरोपी जय कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे० चन्द्रेश्वर राम, ग्राम नांद, थाना काराकाट (गोड़ारी) जिला रोहतास का बताया गया है।पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!