संवाददाता विकास कुमार
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के एक घर में बिजली का काम कर रहे मिस्त्री ने गृहस्वामी के नौ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का कोशिश किया है।मौके पर मासुम बच्ची की दादी के पहुंचने पर किसी तरह मासूम बच्ची की अस्मत लुटने से बच गई।बिजली मिस्त्री कि हैवानियत की वजह से शोर होने पर आसपास के ग्रामीण जुट गए और हैवान बिजली मिस्त्री की जमकर धुनाई कर दिया और मौके पर पहुंची। सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि इस संबंध में पीड़ित मासूम बच्ची के परिजन ने सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।आरोपी बिजली मिस्त्री मो0 नफीस जो सहरसा बस्ती का रहने वाला है।पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि इसमें आरोपी मोहम्मद नफीस नामक बिजली मिस्त्री को हिरासत में लिया गया है आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।
Gautam Kumar