बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट
बेलछी लूट एवं आर्म एक्ट के अभियुक्त के पाँच आरोपी को पुलिस ने विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से मैगजीन के साथ दो देशी पिस्टल ,जिंदा कारतूस, एक अवैध देशी कट्टा, एक सी०एस० पी० से लूटा गया लैपटॉप एवं चार मोबाईल को बरामद किया गया।गिरफ्तार आरोपी में कुंदन कुमार उर्फ गेड़ा,धनंजय कुमार उर्फ पतला पानी 21 वर्ष, संजय राम,कुंदन कुमार 23 वर्ष, विपिन कुमार 22 वर्ष, एवं रितेश कुमार 25 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए बाढ़ एसडीपीओ 2 अभिषेक कुमार ने बताया की इन लोगो के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था एवं कई कांड में संलिप्त थे।जिसे लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक टीम को गठित किया गया था जिसके बाद संवैधानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था। जिसके बाद लगातार छापेमारी भी जारी थी गुप्त सूचना मिली जिसके बाद सभी को एक दूसरे के निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान कई कांड में संलिप्त पाए गए।कागजी कार्यवाही कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Gautam Kumar