रिपोर्ट मंजीत कुमार
रोहतास के सासाराम में पहुँचे जिला प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने संबल योजना के तहत दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरण किया।समाहरणालय सासाराम डीआरडीए सभागार में जिला प्रभारी मंत्री जयंत राज ने पदाधिकारी के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा भी की।इस दौरान कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया।वहीं योजना से जुड़े लाभर्थियों को सामग्री तथा चेक वितरण भी किया गया।समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी की मौजूदगी में सबंल योजना के तहत लाभार्थियों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरण मंत्री जयंत राज ने की।रोहतास जिला प्रभारी मंत्री जयंत राज ने बताया कि सरकार से मिलने वाले योजनाएं लाभर्थियों तक पहुँचे इसलिए इसकी समीक्षा की गई।इसके अलावा विभिन्न जगहों से पहुँचे लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया।लोगों योजना की भी जानकारी दी गई।
Gautam Kumar