रिपोर्ट मंजीत कुमार
रोहतास के सासाराम एन एच दो पर खड़ी ट्रक में बस टकराने से तीन लोग की मौत हो गए।जबकि महिला पुरुष समेत 15 लोग घायल हो गए हैं।घटना रोहतास जिले के चेनारी शिवसागर थाना क्षेत्र के खुर्माबाद पास की बताई गई है।मौके पर पहुंचे एनएचआई एंबुलेंस के नर्सिंग स्टाफ ने घायल को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज हेतु भर्ती कराया।वहीं तीनों शवों को सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है।जहां पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है।बस पर सवार ने बताया कि राजस्थान के जलावर जिले के कोटरा से बस पर सवार होकर लोग बिहार के गया में पिंडदान करने के लिए जा रहे थे तभी रोहतास जिले में एनएच दो पर खुर्माबद के पास खड़ी ट्रक में पिछे से बस ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे बस में सवार तीन लोग की मौत हो गई जबकि महिला पुरुष समेत 15 लोग घायल हो गए।जिसमें मृतक कि पहचान गोरर्धन सिंह,बालू सिंह तथा राजेन्द्र सिंह के रूप में हुई हैं।
Gautam Kumar