स्वच्छता शपथ एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया
औरंगाबाद। स्वच्छता ही सेवा -2024 अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति औरंगाबाद के द्वारा स्वच्छता के संकल्प को साकार करने हेतु स्वच्छता रैली,स्वच्छता शपथ एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्वच्छता रैली प्रखंड कार्यालय परिसर औरंगाबाद से प्रारंभ होकर समाहरणालय परिसर में समाप्त की गई। साथ ही समाहरणालय परिसर की सफाई की गई तथा गांधी जी के प्रतिमा के पास सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता शपथ लिया।स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक जिला के सभी प्रखंड एवं पंचायतों में आयोजित की गई।इस अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रती जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया।स्वच्छता रैली आयोजन के अवसर पर निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी, स्वच्छता कर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।
Gautam Kumar