औरंगाबाद | नवीनगर प्रखंड में शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में मंगलवार को माली थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलडीहा भैया टोली गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया। माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शराब भट्ठी के ध्वस्त करने के साथ ही जमीन के अंदर छिपा कर रखे हुए लगभग 100 लीटर जावा को भी नष्ट किया गया। इस मामले में शराब माफिया को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और शराब माफिया के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है।
Gautam Kumar