आर एस के पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया

Share on Social Media

रोहतास। विध्यालय के सुबह के प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर भाषण कार्यक्रम में भाग लिया। कक्षा दसवीं और बारहवीं की छात्र छात्राओं ने अलग-अलग कक्षाओं में जाकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए हिदी दिवस के अवसर पर हिंदी के महत्व एवं उसकी उपयोगिता के बारे में चर्चा और कक्षाएं आयोजित की।

जिसमें दसवीं और बारहवीं कि छात्राएं लक्ष्मी कुमारी,सृष्टि कुमारी,कशिश आदि छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कक्षाओं को आयोजन में भाग लिया। विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। जिसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार करना तथा हिंदी को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़कर एक नया तंत्र विकसित करना जरूरी है। हमारी उच्चतम स्तर की कक्षाएं हिंदी भाषा में आयोजित किया जा सके, जिससे भारतीय छात्र एवं छात्राओं को बहुत तेज गति से अपनी मातृभाषा में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो।

error: Content is protected !!