अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल

Share on Social Media

1000238302.jpg

रिपोर्ट मंजीत कुमार

रोहतास । रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर मोहन बिगहा के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों में टक्कर मार दी। जिससे एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाईक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत व्यक्ति की पहचान डिहरी नगर थानाक्षेत्र के त्रिगुण मोहल्ला स्थित स्वर्गीय गया प्रसाद के पुत्र उदय प्रसाद के रूप में की गई है। मृतक के पिता स्वर्गीय गया प्रसाद डेहरी के वरिष्ठ पत्रकार थे। कुछ माह पूर्व ही उनका निधन हो गया था। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उदय प्रसाद और उनके एक साथी बाइक से डेहरी आ रहे थे। इसी दौरान मोहन बीघा के समीप NH-2 पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को डेहरी अनुमंडल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उदय प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। एवं दूसरे घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया है। घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है कुछ माह पूर्व ही उनके पिता स्व.गया प्रसाद ( पत्रकार) की मृत्यु हो गई थी। और अब उनके बेटे की मृत्यु की सूचना के बाद घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!