रिपोर्ट मंजीत कुमार
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने दुर्गा पूजा में विधी व्यवस्था को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र में निरीक्षण किया।एसपी रौशन कुमार ने बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान दुर्गा पूजा में विधी व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरा रौशनी पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर निर्देश दिए।रोहतास पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के थाना क्षेत्र का दौरा करने के क्रम में सूर्यपुरा थाना पहुंचे।एसपी रौशन कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा हेतु बना पंडालों का सत्यापन लाइसेंस धारियों का सत्यापन वोलेंटियर का भौतिक सत्यापन किया गया।साथ ही रूट का सत्यापन भी किया जा रहा है कि पूजा के दौरान पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पूर्ण रूप सुनिश्चित हो सके।संबंधित थानाध्यक्ष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा किए गए रूट सत्यापन के मोताबिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।एसपी रौशन कुमार ने अपील किया की शांति सौहार्द के साथ दुर्गापूजा मनाया जाए।निरीक्षण के दौरान बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय,थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी,आदि मौजूद रहे।जहां एसपी रौशन कुमार ने अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए निरंतर अभियान जारी रखने हेतु निर्देश दिए।
Gautam Kumar