संवाददाता विकास कुमार
इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से सामने आ रही है जहां बसनही थाना क्षेत्र के बलैठा गांव के एक पोखर में डूबने से दो मासूम सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई है।मृतिका की पहचान रंजीत मंडल की दस वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी और आठ वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी के रूप में की गई है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पोखर के समीप दोनों बहने खेल रही थी खेलने के दौरान 08 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी का पैर फिसल जाने के कारण वह तालाब में डूबने लगी वहीं अपनी छोटी बहन सोनाक्षी को डूबता देखकर बड़ी बहन 10 वर्षीय स्वाति कुमारी तालाब में गई थी तालाब में अधिक पानी होने कारण दोनों बहने तालाब में डूबने लगी आसपास के लोग जब तक घटना की जानकारी उनके परिजन दिया तबतक दोनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई।दोनों मृतिका आपस में सगी बहन थी और बलैठा गांव वार्ड नं0-04 की रहने वाली थी।घटना की सुचना बसनही थाना की पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पहुंच कर दोनों शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में पुलिस जूट गई है।घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
Gautam Kumar